logo

जीवन का लक्ष्य तय करे, फिर आगे बढ़े- गुर्वे स्व. सिरपुरकर व ढोक की स्मृति में पुरस्कृत हुए विद्यार्थी

जीवन का लक्ष्य तय करे, फिर आगे बढ़े- गुर्वे
स्व. सिरपुरकर व ढोक की स्मृति में पुरस्कृत हुए विद्यार्थी

सौंसर। नगर के उत्कृष्ट, सीएम राइज विद्यालय में शनिवार को पुरस्कार वितरण एवं मोटिवेशन कार्यक्रम हुआ। तर्कशील विचार समिति के आयोजन में श्रीकांत सिरपुरकर एवं डाॅ वासुदेव बलवंत ढोक स्मृति में बोर्ड परिक्षा के विद्यार्थी पुरस्कृत हुए। भविष्य के लिए वर्तमान में तैयारी विषय पर कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों को मोटिवेट किया गया। मोटिवेशनल में रेशनालिस्ट पीकेएस गुर्वे ने कहा कि विद्यार्थी जीवन के लक्ष्य को तय करे फिर भविष्य गढ़ने का अपना सफर तय करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शैलजा बत्रा ने की। मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी भास्कर गावंडे, विशेष अतिथ मोटिवेर माधुकर गांवडे, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नमाला पीसे थी। मोटिवेशन में वर्तमान की तैयारी पर श्री गुर्वे ने भविष्य के विषय, जीवन का उदृदेश, भाषा का महत्व, व्यक्तित्व का निर्माण, निर्णय लेने की क्षमता का विकास कैसे करे बताया। वही प्राचार्य शैलजा बत्रा ने भविष्य में रोजगार के अवसर व चयन, वर्तमान में रोजगार की स्थिति और इस के लिए कैसे मार्गदर्शन प्राप्त करे बताया। कार्यक्रम का संचालन अमोले रंगारे ने किया। उप प्राचार्य संजय गवनेकर, तर्कशील संस्था से योगेश गौतम, एकनाथ गुर्वे, दिनकर पातुरकर, गणेश ढोक, अंकित धामनकर व स्कूल स्टाॅफ उपस्थित था।
.........यह हुए पुरस्कृत - कक्षा 12 वी में उत्कष्ट विद्यालय से दिव्यांशु भोयर को श्रीकांत सिरपुरकर स्मृति पुरस्कार, दिव्य इवनाती जीवन विज्ञान विषय में, सुलोचना धुर्वे को भुगोल विषय, कक्षा 10 वी में कन्या स्कूल से उन्नति बांगडे ने बोर्ड परीक्षा व प्रतिमा कुमरे को संस्कृत विषय में वासुदेव बलवंत ढोक स्मृति पुरस्कार ओर रामशिला शंकर सुर्यवंशी को इंस्पायर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि बीते 14 वर्ष से यह पुरस्कार निरंतर दिए जा रहे है।

1
648 views