*जैन भवन काठमांडू में हुई जैन भजनों और गीतों की शानदार शाम*
*जैन भवन काठमांडू में हुई जैन भजनों और गीतों की शानदार शाम*
******************************
*काठमांडू - नेपाल*
*नेपाल की पुण्य धरा काठमांडू में आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध शिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी एवं मुनि श्री रतन कुमार जी के पावन सानिध्य में जैन भजन संध्या बड़े ही हर्षो उल्लास, उमंग उत्साह के साथ संपन्न हुई। आयोजक संस्था श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी एवं सामूहिक जिनेंद्र आराधना संस्था शाखा नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में यह भजन संध्या आयोजित हुई। आयोजक संस्था के अध्यक्ष श्री सुभाष जैन सेठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय गायक सारेगामा जी टीवी फेम महेंद्र कपूर वॉइस आफ राजस्थान श्री संजय रायजादा द्वारा शानदार जैन भजनों एवं सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देखकर सभी को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन महिला मंडल की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण से किया गया। अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी द्वारा स्वागत मंतव्य एवं लोकप्रिय गायक संजय रायजादा के जीवन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। सम्मान के क्रम में गायक श्री संजय रायजादा एवं श्रीमती अनिता रायजादा का तिलक, माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया उसके बाद मुनि श्री रमेश कुमार जी द्वारा मंगल उदघोष दिया गया। अपने मंगल उदघोष में बताया कि संगीत से जीवन में बड़े ही आनंद की अनुभूति होती है। संगीत की सुमधुर लहरिया हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करती है। तत्पश्चात सारेगामा जी टीवी फेम संजय रायजादा द्वारा अपनी कर्णप्रिय आवाज में शानदार जैन भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी। गायक रायजादा को बड़ी संख्या में श्रोताओं ने सुना और खुब दाद भी दी। नवकार मंत्र का जाप ,स्वामी महावीरा सिद्धार्थ का प्यार,कभी प्यासे को पानी, है प्रीत जहां की रीत आदि रचनाओं को श्रोताओं ने जमकर दाद दी।बाहर से आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। तेरापंथ महिला मंडल की महासचिव श्रीमती सुनीता सेठिया द्वारा शानदार तरीके से सफलतापूर्वक मंच का संचालन किया। मंदिर कमेटी के महासचिव राजेश कुमार जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। आयोजक संस्था के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी एवं श्रद्धानिष्ठ श्रावक, नेपाल जैन रत्न श्री सुमेरमल नाहटा द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए गायक कलाकार संजय रायजादा को माया का चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में श्रद्धानिष्ठ श्रावक श्री सुमेर मल नाहटा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सुभाग मल जम्मड , निवर्तमान अध्यक्ष श्री महावीर सिंह संचेती, नेपाल स्तरीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री दिनेश नौलखा, जैन महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती एकता जैन, जैन तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप भटेरा, सरदारशहर परिषद के अध्यक्ष कन्हैयालाल सुराणा,आपनो आश्रम आपनों घर डोलेश्वर महादेव के अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, श्री राम हनुमान सेवा मंडल के उपाध्यक्ष श्री बजरंग लाल पारीक, इमेज टीवी चैनल के समाचार संपादक श्री शंकर खनाल ,श्रुति संगीत विद्यालय के चैयरमेन श्री नरहरि प्रेमी, भगवान महावीर जैन निकेतन के पूर्व अध्यक्ष श्री मोतीलाल दुगड़ ,समाजसेवी श्री कमल सिंह भंसाली, श्री प्रेम रिमाल , रणजीत सिंह भंसाली, पवन सेठिया एवं प्रभु दयाल जैन आदि की उपस्थिति रही। इस आयोजन में संपूर्ण जैन समाज के साथ में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी महासचिव राजेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष राजेश काला ,सचिव संजय गुड्डू जैन ,सदस्य गण प्रदीप जैन, संजय काला, प्रशांत जैन आदि सभी की उल्लेखनीय संख्या में उपस्थित रही। जैन भजन संध्या के सभी कार्यक्रम बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ संपन्न किए गए। कार्यक्रम के अंत में मुनिश्री रमेश कुमार जी द्वारा मंगल पाठ सुनाया गया एवं मंच संचालिका सुनीता सेठिया द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।*