logo

सीतापुर,महोली तहसील के सिंह मैरिज लान में अमर शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस मनाया।

महोली के सिंह मैरिज लॉन में वीरांगना उदा देवी पासी का मनाया गया शहीद दिवस




सीतापुर,महोली तहसील के सिंह मैरिज लान में अमर शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी का शहीद दिवस मनाया। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान मनोज राजवंशी ने इस मौके पर कहा कि 16 नवम्बर 1857 को गदर में अंग्रेजों से जंग लड़ते हुए शहादत पायी थी। उन्होंने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वही कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता वा विजय प्रधान ने वीरांगना ऊदा देवी पासी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित किया।वहीं महोली ब्लाक के प्रमुख जगदीश पासी ने कहा कि पासी जाति एक मार्सल कोम है जो न तो जुल्म करती है और न ही जुल्म सहती है। देश को आजादी दिलाने में ऊदा देवी व पासी समाज की महती भूमिका रही है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान विजय प्रधान, मुन्ना लाल राजवंशी, एडीओ कॉपरेटिव मंजेश कुमार, जेई मनमोहन, प्रधान कुनेंद्र यादव, तुलाराम, राकेश कुमार, पूर्व प्रधान चेतराम राठौर, डॉक्टर रवि कुमार, राजेश भार्गव एडवोकेट महेन्द्र कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान रामलाल राही,पूर्व प्रधान राजाराम, प्रधान भगवानदीन राजवंशी, संतराम भार्गव ,जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार राजवंशी, लखीमपुर से पहुंचे गंगाराम राजवंशी,एडवोकेट रामजीवन, तोताराम प्रधान, मनोज प्रधान, अनिल राज, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

0
0 views