कार्तिक मास स्नान व व्रत करने वाली महिला श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक अन्नकूट भंडारा।
संवाददाता रितीक शर्मा।
गोलाकाबास। कस्बे स्थित मोर मुकुट बंशीवारे के मंदिर मे कार्तिक स्नान व्रत करने वाली महिलाओं ने शनिवार को सामूहिक अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जिसमे ग्रामीण महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने पंगत मे बैठकर प्रसादी पाई
कार्तिक मास स्नान व्रत करने वाली श्रद्धालु सीमा क्षोत्रिय ने बताया कि कार्तिक मास के पूरे एक माह तक रोजाना ब्रह्म मुहूर्त मे स्नान करके व भगवान के मंदिर मे पूजा अर्चना,दीप दान व भजन कीर्तन करने से मन को शांति प्राप्त होती है तथा इसका पुण्य फल भी प्राप्त होता है शुक्रवार को पूर्णमासी के साथ कार्तिक मास के समापन होने पर आज शनिवार को कार्तिक स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओ ने मोरमुकुट बंशीवारे के मंदिर मे सामूहिक अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाकर तथा सामूहिक पूजा अर्चना,आरती करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया
इस अवसर पर भगवान मोर मुकुट बंशीवारे मंदिर के पुजारी पंडित शिम्भु दयाल शर्मा ने कार्तिक मास स्नान व व्रत के महात्यम की कथा सुनाते हुये श्रद्धालुओं को कहा कि इस माह स्नान व व्रत के करने से जीवन मे सुख समृद्धि,आरोग्य,मानसिक शांति व पुण्य मिलता है तथा मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्ति होती है
इस दौरान कार्तिक व्रत करने वाली बत्तू सैन,संतोषी शर्मा,एकता अग्रवाल,कब्बू प्रजापत,भगोती शर्मा,आरती सैन,नाथी लखेरा,लक्ष्मी सैन,दीपा प्रजापत सहित कई अन्य महिला श्रद्धालु थी।
आपके क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए डायल +917878481683 करें।
संवाददाता रितीक शर्मा
ऑल इंडिया मीडिया संगठन जिलाध्यक्ष अलवर