भारतीय किसान संघ एवं जिला अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक संपन्न
एडीएम रामबाबू देवांगन एवं जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू के मौजूदगी में बैठक
संघ ने किसानों की मूलभूत समस्याएं रखी,अधिकारी बोले प्रयास कर रहे
डिण्डौरी:- शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एसडीएम रामबाबू देवांगन के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल एवं जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे है।
इस समन्वय बैठक के दौरान जिला अधिकारियो में जल संसाधन,कृषि,पशुचिकित्सा,नागरिक आपूर्ति,बिजली,विपणन संघ,जिला सहकारी बैंक मर्यादित,सहकारिता ,नाप तौल,समस्त लेंंपस प्रबंधकों के उपस्थित रहे है ।
संघ ने किसानों की समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी।अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
किसानों की समस्याओं का निराकरण हो ,इसलिए
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि क्षेत्र में किसानों की बहुत समस्याएं है।
नहरों और बांधों का जल संसाधन विभाग मरम्मत कराए।समय पर सिंचाई के लिए पानी मिले,कृषि विभाग समय पर खाद ,बीज का वितरण करें,सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई बनी रहे,जिला सहकारी बैंक में किसानों को दिक्कत न हो,उपार्जन केन्द्रों में किसानों की फसल का सही नाप तौल हो ।इसलिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम राम बाबू देवांगन की मौजूदगी में बैठक कर उनके सामने समस्याओं को रखा गया है।
अधिकारियों ने भी समस्याओं के निराकरण करने की बात कही है।
इस बैठक के दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिलामंत्री एड.निर्मल कुमार साहू,जिला विपणन प्रमुख खिलपत गौतम,युवा वाहनी प्रमुख टेकचन्द साहू,जिला सहमंत्री रुपभान, खूबचंद साहू,डिण्डौरी तहसील अध्यक्ष खमोद चंदेल, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मन, शहपुरा तहसील मंत्री यतेन्द्र कुमार साहू,ब्रजबिहारी, संत कुमार झारिया,किसान झारिया, तहसील उपाध्यक्ष जगदीश साहू,चिरौंजी लाल चंद्रोल आदि किसान रहे मौजूद।