नगर परिषद पलवल द्वारा बनाया गया सुपरमार्केट में दुकानदारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।:- प्रधान सागर भारद्वाज*
*ब्यूरो संवाददाता :- परवीन कुकरेजा*
पलवल:- 16 नवंबर,नगर परिषद पलवल द्वारा बनाया गया सुपरमार्केट जवाहर नगर कैंप नियर पब्लिक हेल्थ ऑफिस के साथ स्थित है।
जोकि वार्ड नंबर 12 में आता है। मार्केट के दुकानदारों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप सभी दुकानदारों ने एक साथ पर एक आवाज में बोला के हमारी कोई सुनवाई नहीं की जाती
नगर परिषद के अंदर हमें किसी भी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं होता जो की मूल रूप से सुविधा हमें देनी चाहिए
नगर परिषद के कर्मचारी नही सुनवाई करते हमारी फिर हम किसके पास जाएं
कुछ भी सुविधाओं के नाम पर हमें आज तक नहीं मिला जो कि हमारा मूल रूप से अधिकार बनता है।
हम नगर परिषद को हर एक दुकानदार किराया देता है । और उनके एग्रीमेंट में भी लिखा हुआ है। की मूलभूत की सुविधा हमारा अधिकार है। उसे अधिकार को लेकर अगर हम अधिकारियों से बात करते हैं । तो हमारी कोई सुनवाई नहीं होती इस बात को लेकर अगर हम वार्ड के पार्षद के पास भी जाते हैं। तो वार्ड के पार्षद भी हमारी बात को नहीं सुनते
कई बार गँवार लगाने के बाद भी हमारी बात की सुनवाई नहीं की जाती
नगर परिषद के कर्मचारी गंदगी पूरे शहर भर के लेकर हमारी दुकानों के आगे डाल देते हैं। न जाने कितने प्रकार के जानवर भी हमारी दुकानों के आगे डालते हैं ।
जिनसे बहुत ही गंदी बदबू आती है। और हमें दुकान बंद करके वापस घर की ओर जाना पड़ता है। हमारी दुकानदारी और हमारे दिनचर्या लगातार खराब होती जा रही है।
जहां पहले मार्केट खुला करती थी आज वहां मार्केट में कुछ चंद दुकानदार ही दुकान खोलते हैं।
जो की बहुत अधिक परेशान है।
पूरे मार्केट के दुकानदारों ने दुकान बंद करके अपने कुछ और व्यापार खोल लिए हैं।
*इस मार्केट में महिलाओं के लिए आना भी वर्जित है।*
इस मार्केट के अंदर अब जुआ शराब और अन्य प्रकार के नसे का कारोबार भी किया जाता है ।
कितनी बार इस मार्केट में झगड़े हुए हैं ।
आवारा जानवर लगातार रोड पर बैठे रहते हैं। जिससे रोड पर बैठे जानवरों के साथ दुर्घटना भी गठित हो गई है।
प्रशासनिक अधिकारी हमारे किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं करते नगर परिषद में कई बार कहने के बावजूद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही रात को लाइटों का प्रबंध इमरजेंसी लाइट नही है। व बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। पानी की और बिजली की समस्या लगातार है।। क्या हमारे पास पानी की मूलभूत सुविधा भी हमें नहीं दी गई आम नागरिक के बैठने के लिए कोई कुर्सी का समाधान भी नहीं है।
हमारे पास जो की मार्केट के दुकानदारों ने कुछ पेड़ पौधे लगाए थे व भी कर्मचारियों ने उनको उतार कर फेंक दिया
मार्केट के दुकानदारों का बहुत बुरा हाल है। नगर परिषद के अधिकारी कृपया इस मार्केट की ओर देखें और दुकानदारों को राहत दिलवाए ।