logo

*कुंभोजगिरी तीर्थ पर कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न*


दक्षिण महाराष्ट्र का मिनी शत्रुंजय कुंभोजगिरी तीर्थ पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला हर्षोल्लास से संपन्न हुआ, श्री जगवल्लभ पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट कुंभोजगिरी की और से प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन तीर्थ की पावन भूमि पर किया जाता है।
सुबह 6:30 का गाजते वाजते लाभार्थी परिवार ने संघ के साथ पहाड यात्रा का प्रारंभ किया और पहाड़ पर पहुंचकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जगवल्लभ पार्श्वनाथ दादा का अभिषेक, पूजा, दर्शन का सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया,10 बजे तलेटी प्रांगण में लाभार्थी परिवार और ट्रस्ट मंडल द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। शत्रुंजय महातीर्थ एवं 16 तीर्थ के पटदर्शन एवं वार्षिक चढ़ावे ट्रस्ट मंडल द्वारा किए गए तत्पश्चात लाभार्थी परिवार और जैन अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल महाराष्ट्र के अध्यक्ष ललित गांधी एवं निपाणी की नगराध्यक्ष सुश्राविका सोनलबेन गांधी का ट्रस्ट मंडल की तरफ से स्वागत अभिनंदन किया गया। दोपहर को जहाज मंदिर में भक्तांबर पूजन का आयोजन किया गया। मेले में संपूर्ण दिन की नवकारसी और पूजन का लाभ महावीरचंद, प्रकाशकुमार, गौतमचंद, संतोषकुमार सिद्धार्थकुमार बेटा पोता उम्मेदराजजी चंपालालजी भंसाली परिवार सांगली मरुधर में करमावास वालों ने लिया। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष जसवंत शाह ने दी।

24
15031 views