logo

कुचामन सिटी में एक ऐसा महाविद्यालय जहाँ हर शनिवार को होते है भिन्न भिन्न तरह के कंपीटीशन

कुचामन सिटी:- कुचामन में 2015 से कुचामन विकास समिति के ग्रीन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत संचालित एच पी काबरा गर्ल्स कालेज में नि:शुल्क पढाई के साथ शिक्षा के लिए समस्त सुविधाएं ड्रेस, शूज, किताबे,ब्लेजर,टाई , बस सुविधा सम्पूर्ण रूप से छात्राओं को फ्री दी जाती है। हर शनिवार को महाविद्यालय परिसर में सभी छात्राओं के लिए एच.पी.काबरा गर्ल्स कॉलेज द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । कालेज में सौंदर्य,सिलाई, नृत्य, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन में छात्राओं को नि: शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है एवं हर शनिवार को इनमें प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय के साथ भाग ले चुकी सभी बालिकाओं को कुचामन विकास समिति व एच.पी.काबरा गर्ल्स कॉलेज के द्वारा पुरस्कृत किया जाता है।शनिवार दिनांक 16.11.2024 को आयोजित कार्यक्रम वेलनेस के अंतर्गत प्रथम स्थान. कोयली कुमावत,द्वितीय स्थान जानकी,सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीना,द्वितीय स्थान.. निकिता., कम्प्यूटर क्विज में प्रथम स्थान. विद्या कुमावत व सना परवीन, द्वितीय स्थान. तमन्ना व सुशीला चौधरी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य अखिलेश चंद्र रॉय ,सहायक प्रोफेसर डाॅ. राजीव शुक्ला, गोविन्द सिंह , राखी वैष्णव, लक्षित गोयल, रचना जैन, कृष्णा कुमावत, जागृति सैनी, मनीषा , रमेश कुमार व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो.भागोती चौधरी ने किया।

169
12987 views