बिजनौर ट्यूबवेल कॉलोनी में काले सफेद रंग की आवारा गौवंश की अखिल गौरक्षा महासंघ ने ली जिम्मेदारी।
बिजनौर में ट्यूबवेल कॉलोनी में सुनील कुमार शर्मा के घर के समीप काले सफेद रंग की घूम रही आवारा गौवंश जिसकी जिम्मेदारी "अखिल गौरक्षा महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वयं लेकर उसका पालन पोषण करने की जिम्मेदारी उठाई है और इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा हस्तक्षेप करने की सलाह दी है।
सर्दियों में इस प्रकार घूमते गौवंश को कुछ व्यक्ति छोड़कर बाद में उस पर अपना हक जमाते हैं।
अतः गौरक्षा महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा हरीश शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी पैजनियां को ये कार्य लाने और देखरेख के लिए ये कार्य सौंपा गया है और प्रशासन से आशा है कि वे इसमें सहयोग करेंगे।