logo

भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा जिले में भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर आज लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, श्री गुलाब सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साल, जिला सचिव बलौदा जनपद सदस्य श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र कंवर, नगर पालिका जांजगीर-नैला उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, इंजी. रवि पांडेय, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती और जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जल जंगल जमीन की सुरक्षा के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में आज हम यहाँ इकट्ठे हुए हैं। कार्यक्रम में आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने भी जनजातीय गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया।

0
599 views