logo

घने कोहरे की वजह से 2 सड़क हादसों में कई लोग घायल

*श्रीगंगानगर: घने कोहरे की वजह से 2 सड़क हादसों में कई लोग घायल*

श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रोड पर हुए दोनों सड़क हादसे
कैंचियां के पास लोक परिवहन बस और ट्रक में हुई भिड़ंत,
हादसे में करीब एक दर्जन लोग हुए घायल,
वहीं गणेशगढ़ के पास लोक परिवहन बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत,
कई लोगों के घायल होने की मिल रही सूचना,
सभी घायलों को लाया जा रहा श्रीगंगानगर,
कई घायलों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती।

53
3786 views