logo

वार्ड क्रमांक 30 अनुपम अनुपम नगर पार्क सिटी सेंटर में जन सेवक इंजीनियर रॉबिन पॉल जी ने दिया स्वच्छता का संदेश।

ग्वालियर: अनुपम नगर वार्ड क्रमांक 30 अनुपम नगर पार्क सिटी सेंटर में जन सेवक इंजीनियर रॉबिन पाल जी ने अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासीओ से स्वच्छता की अपील करते हुए वार्ङ के वरिष्ठ एवं क्षेत्रवासी जनों के मध्य स्वच्छता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य अधिकारी नव नियुक्त क्षेत्रीय अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव जी वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद श्री अनिल त्रिपाठी जी नेता बंधुगढ़ एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

84
9066 views