logo

बिछीवाड़ा में हुआ ग्राम सभा का आयोजन।



फलासिया। पंचायत समिति क्षेत्र के बिछीवाड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच मोतीलाल डगाचा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दोहरान सचिव चेतन डांगी ने ग्रामीणों को वनाधिकार अधिनियम कानुन कि जानकारी दी। उप सरपंच द्वारा ग्रामीण आवासीय पट्टों कि जानकारी दी गई। इस दोहरान ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा के समस्त वार्ड पंच व ग्रामीण मोजुद रहे।

5
1096 views