logo

झांसी के मेडिकल कॉलेज में लगी आग हुई 10 बच्चों की मौत और कई घायल।

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज
के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (NICU) में भीषण आग 🔥 लगने से 10 शिशुओं की झुलसने व दम घुटने से मृत्यु हो गयी। जिस वार्ड में आग लगी थी उसमे 55 नवजात भर्ती थे। बताया जा रहा है कि 45 नवजाज सुरश्क्षीत निकाल लिया गया। सुचना मिलते ही दमकल की गाड़ीया मौके पर पहुंच गयी व सेना के जवानो को भी बुला लिया गया। सेना के जवान व दमकल की गाड़ीया आग बुझाने में मदद की।

81
11522 views
1 comment  
  • Raju Patel

    हृदयविदारक घटना