शराब दुकान के खिलाफ जनता का आक्रोश
हुबली: नवनगर में शराब की दुकान के खिलाफ जनता की लड़ाई और तेज हो गयी है. आज भी नवनगर के स्थानीय लोगों ने शराब दुकान को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस समय, पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक अरविंदा बेलाड मौके पर पहुंचे और संघर्ष का समर्थन करते हुए प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया।
इस दौरान महिलाओं ने शराब दुकान के सामने नारा लगाते हुए कहा, ''नहीं नहीं, शराब दुकान नहीं, उठो भाई, हमें नवनगर में शराब दुकान नहीं चाहिए.''
प्रदर्शन में छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े तक शामिल हुए और शराब की दुकान को शिफ्ट करने की मांग पर अड़े रहे. इस अवसर पर निगम के सदस्य सुनीता मालाडकर, शेखर मनगुंडी और नेता विजय कुमार अप्पाजी, स्वामी महाजन शेट्टर और अन्य उपस्थित थे।