logo

खुरई के कनेरा गौंड़ में भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा लगेगी, जयंती पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेला होगा- पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

खुरई 16 नवम्बर-(प्रफ़ुल्ल बोहरे) आदिवासी बहुल ग्राम कनेरा गौंड़ में एक वर्ष के भीतर 10 लाख की लागत से अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगेगी और अगले वर्ष से बिरसा मुंडा जयंती पर यहां तीन दिवसीय मेला लगाया जाएगा। मेले में भंडारा के साथ-साथ चर्चित आदिवासी सांस्कृतिक कलाकारों सहित बड़े सेलिब्रिटी आर्टिस्ट अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह घोषणा पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर यहां के सिद्ध धाम मंदिर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में की।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने 50-60 साल तक देश के आदिवासी समुदायों को गुमराह कर उन्हें आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पीछे धकेल दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने सही मायनों में आदिवासी समाज को सम्मान और गौरव के साथ उनके आवास, मुफ्त खाद्यान्न, मुफ्त इलाज और बेटियों की सुरक्षा की चिंता की। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश का सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी नारी शक्ति श्रीमती द्रौपती मुर्मू को बैठा कर सुशोभित किया, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को शासकीय अवकाश के साथ सरकार की तरफ से जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। भाजपा सरकार ने पेसा कानून लागू कर तथा वनोपज की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी करके आदिवासी समाज को उनके वास्तविक अधिकार दिए हैं।

उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश की आजादी और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन कांग्रेस सरकार ने उनके योगदान को भुला दिया। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती, रानी कमलापति, शहीद शंकरशाह, रघुनाथ शाह , मामा टांट्या भील, भगवान बिरसा मुंडा ने मुगलों और अंग्रेजों से लड़ कर देश की आजादी और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी लेकिन कांग्रेस वालों ने देश को 60 सालों तक यही बताया कि देश को नेहरू और इंदिरा जी ने आजाद कराया। लाखों वीरों के बलिदानों को कांग्रेस सरकारों ने जानबूझकर भुलाने की साजिश की। भाजपा की सरकार ने राजा भोज और रानी कमलापति के भोपाल में वापस उनके नाम और गौरव को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि मंडला से भोपाल तक गोंडवाना शासन के गौरव को भाजपा सरकार ने ही सही अर्थों में सम्मान दिया है।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज इस समारोह में विकासखंड के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित होकर जनसुनवाई व स्वास्थ्य शिविर भी लगाया ताकि हमारे आदिवासी समाज की समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि पीएम आवास प्लस की सूची में 800 पीएम आवासों की सूची गई है। इसके बाद भी कोई गरीब आदिवासी बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा, सभी को आवास मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में तीन बड़ी सिंचाई परियोजनाओं का लाभ अगले कृषि सीजन से सभी को मिलना शुरू हो जाएगा इसलिए आदिवासी परिवार अपनी जमीनें बेंचें नहीं। उन्होंने बताया कि हजारों एकड़ जमीनें दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई जाकर गरीबों को वापस लौटाईं हैं। क्षेत्र में दबंगों, गुंडों पर सख्त कार्रवाई हुई हैं और आगे भी उनकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनका संकल्प है कि कनेरा गौंड़ में जनजातीय समुदाय के लिए सर्वसुविधायुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय की सुविधा लाई जाए जिसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं।

सिद्ध धाम मंदिर क्षेत्र में चौकीदारों की तैनाती के निर्देश

समारोह के पूर्व पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह कनेरा गौंड़ के सिद्ध धाम मंदिर में सिद्ध बाबा के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने महात्यागी बाबा कमलदास से भेंट कर धर्म-चर्चा की। बाबा की मांग पर वनविभाग के रेंजर को निर्देश देकर दो चौकीदारों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही सिद्ध धाम कुंड के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण हेतु सर्वे के भी निर्देश दिए।


0
1789 views