logo

विजेता छात्र को विद्यालय की और से सम्मानित किया गया

आज दिनांक 11 फरवरी को लिटिल इंटरनेशनल स्कूल फ़िरोज़ाबाद में बैडमिंटन चैपियनशिप का आयोजन किया गया जिसके फाइनल में कक्षा 7 के छात्र यूसुफ पुत्र हाजी अयाज़ निवासी हाजीपुरा ने विधालय का परचम लहराया यूसुफ ने फाइनल में खिताब अपने नाम किया और विजेता छात्र को मेडल, 1100 रु का चेक और विजेता के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आदिल रज़ा, मो अरशद खान रज़वी, नूरुल इस्लाम, इमरान आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

192
28672 views
  
1 shares