logo

कुशलगढ़,, अखीर क्यों नत मस्तक हे कुशलगढ़ पुलिस व आबकारी विभाग

कुशलगढ़,, अखीर क्यों नत मस्तक हे कुशलगढ़ पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब के ठेकेदारों के आगे!
रात होते ही कुशलगढ़ में रात आठ बजें क्यों छलकाते हे जाम
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध शराब के मय खाने जमकर फुलफर रहे हैं! कुशलगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात आठ बजे पियक्कड़ों की भरमार सी होती चली जा रही है राजस्थान सरकार ने रात आठ बजें के बाद शराब बेचना प्रतिबंधित है पर कुशलगढ़ पुलिस व आबकारी विभाग की शह पर अवैध शराब का धंधा बड़े पेमाने पर जौरों से फल फूल रहा हे राजस्थान सरकार के आदेशों की कुशलगढ़ पुलिस व आबकारी विभाग जमकर धज्जियां उड़ानें मे कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं! सड़कों महिना बंधीं की पड़ी है कुशलगढ़ में बुद्धि जीवी स्वयंसेवी संगठन व जनप्रतिनिधि व मिडीया कर्मी होने के बावजूद भी रात आठ बजे मयखानों में अवैध रूप से जाम छलकते हे सबके सब जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद सोए क्यों है कुछ सालों पहले मैने पाटन पुलिस थाना क्षेत्र की खबर चलाई थी तब मुझ पर झुटा मुकद्दमा दर्ज कर मुझे जैल तक जाना पड़ा अदालत ने मुझे बरी कि यह किया आज मेरी कलम सच्चाई लिखने से डर नहीं रही है ना ही में डरने वाला हु आज सरकारी दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं है सभी सरकारी शराब की दुकानों से गांव गांव शराब पंहुच रहीं हैं जब में पुलिस व आबकारी विभाग से बात करता हु तो सब कहते हैं कि क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बीक्ती है जबकि अवैध शराब का धंधा बड़े पेमाने पर जौरों से फल फूल रहा है एसा क्यों चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अवैध शराब पर अपनी जिबा क्यों नहीं खोलते हैं?

7
524 views