logo

केंद्रीय मंत्री ने मेला ककोड़ा किया उद्घाटन माननीय बी एल वर्मा ने

केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने मेला ककोड़ा का किया उद्घाटन और कहा मेला ककोड़ा हमारी धरोहर है नहीं बल्कि संस्कृति भी है मेला ककोड़ा में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी ल वर्मा ने कहा की मां गंगा का ककोड़ा मेला जो बरसों पुराना जिला बदायूं का 500 से अधिक वर्ष पूर्व पुराना जरूर है लेकिन सनातन धर्म के की संस्कृति भी है मां गंगा हमारी मां है इसलिए माता गंगा भी कहते हैं गुरुवार गंगा तट पर साधु संतों की नगरी में मौजूद रहे सभी संत जो वहां पर आए हुए थे जब केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी एल वर्मा व भाजपा ब्रज अध्यक्ष श्री दुर्गा जय सिंह पूर्व भाजपा सांसद प्रत्याशी भी मौजूद रहे व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वर्षा यादव मेले का उद्घाटन जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता पूर्व सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य बदायूं सदर विधायक श्री महेश गुप्ता बा एमएलसी श्री जितेंद्र यादव डीएम श्री निधि श्रीवास्तव एसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब बिसौली के पूर्व विधायक श्री कुशाग्र सागर ने संग कर मिले द्वार का फीता काट कर उद्घाटन किया जिसमें स्काउट गाइड के सभी पद पदाधिकारी मौजूद रहे

38
13664 views