logo

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले एक दिवसीय मेले में, उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब।

दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_

सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़, महुली, जताजुआ, परासपानी के मध्य में स्थित जोरमा पहाड़ी(जोरमा बाबा )पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला एक दिवसीय मेला शुक्रवार को सकुशल सम्पन हो गया। मेला में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी। पहाड़ी पर 133मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोरमा बाबा का मंदिर है  जहां बड़े बुढ़े आसानी से पहाड़ी पर चढ़ते नजर आ रहे थे बच्चे पहाड़ी का खुब आनन्द ले रहे थे। गांव से हट कर ऊंची पहाड़ी पर स्थित मंदिर शिव मंदिर पर लोगों को सेल्फि लेते नजर आ रहे थे। पहाड़ी के निचे लगे मेले में गुड़ही जेलेबी ,चाट लोगो को खूब मन भा रहे थे। 
जोरमा बाबा व शिव मंदिर पर कथा सुनने व जलाभिषेक करने क सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। इतनी ऊंचाई होने के बाद भी बड़े ही आसानी से श्रद्धालुओं का जत्था पहाड़ी पर चढ़कर दर्शन पूजन कर रहे थे। मेला में सोनांचल के अलावा छत्तीसगढ़ तथा झारखंड के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आए थे। ऐसी मान्यता है कि पहाड़ी पर स्थित जोरमा बाबा के मात्र दर्शन व पूजन से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
पहाड़ी चढ़ने वाले स्थान पर हनुमान जी का बनने वाले मंदिर का औपचारिक उद्घाटन ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल,ग्राम प्रधान केवल, ग्राम प्रधान जोरुखाड़ विमल यादव, जताजुआ ग्राम प्रधान का विशेष सहयोग से मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसमे दर्शनार्थियों की सहयोग से मंदिर को अंतिम रूप दिया जाएगा।सुरक्षा की दृष्टि से विंढमगंज थानाध्यक्ष के निर्देशन में सिविल पुलिस मय एक प्लाटून पीएसी मेला क्षेत्र में पूरे दिन भ्रमण करते रहे। वहीं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे।

335
5704 views