logo

तिवारीपुर में मना श्री रत्न देव बाबा का जन्मोत्सव


बक्सर : तिवारीपुर में श्री रत्न देव बाबा का जन्मोत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ , भजन गायन कार्यक्रम आयोजित की गई। संपूर्ण रामायण पाठ एवं 24 घंटे के अखंड कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लिये। बताते चलें कि तिवारीपुर में यह भव्य आयोजन विगत दो दशकों से निरंतर होता आ रहा है। तिवारीपुर एवं आस-पास के भक्त श्रद्धाभाव से इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। मान्यता है कि बाबा श्री रत्न देव जी बहुत ज्ञानी एवं दयालु महात्मा थे। वो हाथी पर सवार होकर क्षेत्र में भ्रमण कर नगर के लोगों का हालचाल लेते थे तथा जरूरतमंद लोगों को सहायता करते थे। वो गरीब बेटियों की शादी में भी मदद करते थे। उनके महानता की कहानी प्रचलित है। शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि भूषण तिवारी , अमित तिवारी राजू पांडे , अमरेश तिवारी, जाम पांडे , श्रवण तिवारी , पिंटू तिवारी , देवानंद तिवारी समस्त तिवारीपुर के निवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

8
910 views