दुर्घटनावश आग लगने से 30 क्विंटल कपास जलकर राख हुई
दुर्घटनावश आग लगने से 30 क्विंटल कपास जलकर राख हुई
कुमरमभीम आसिफाबाद जिला 15 नवंबर ( रमेश सोलंकी):-किसान अपने 3 महीने की कमाई के इंतजार में कई आशाएं लगाकर रहता है। आसिफाबाद जिला केंद्र में सफेद सोना कपास की फसल की जाती है। इस फसल के आस में किसने की कई आशा उसमें लिपटी रहती है जो कपास की कैफ फसल निकालने के बाद उसे बेचकर उनकी आशाओं की पूर्ति करते हैं। आसिफाबाद जिला केंद्र में अधिकतर गरीब लोग कपास की खेती करते हैं और कपड़ा निकालने के बाद खेत से बनवाई करने के बाद उसे अपने घर में ही जमा रखते हैं ताकि जमा होने के बाद भेज सके। लेकिन कई बार किसानों को घर में रखने का इसका मुआवजा न भी भरना पड़ता है और कई भाई दुर्घटनावश आग लगने के कारण घर के भीतर जमा कपास और उनके घर की सामग्री भी यहां तक की जान की हनी हो जाती है। किसी प्रकार शुक्रवार के दिन कुमरमभीम वांकिडी मंडल इंदानी गांव में दुर्घटनावश आग लगने के कारण प्रकाश के घर सहित करीब 30 क्विंटल कपास पूरी तरह जल गई। और बता जा रहा है कि ₹100000 नगद भी और एक तोला सोना भी जलकर राख हो गया। घटना स्तर पर अग्नि मापन ने आकर आग को काबू करने की कोशिश की लेकिन जब तक कपास पूरी तरह से जल चुकी थी। घटनास्थल पर संबंधित अधिकारियों ने जाकर जायजा लिया।