logo

*जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश में किन्नर महासम्मेलन आयोजित

_सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी_ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश में किन्नर महासम्मेलन आयोजित किया गया । दिन शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में करोड़ों के स्वर्ण आभूषण और परिधानों में सजे किन्नरों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा में किन्नरों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया। अर्द्धनारीश्वर की आराधना कर किन्नरों ने पुष्प चढ़ाएं। कलश यात्रा के दौरान अद्भुत पोशाकों और आभूषणों से सजे किन्नरों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी भारत माता चौक में उसको पुष्पों से भी तुला दान किया गया

18
1387 views