logo

खेड़वाड़ी विद्यालय में मनाया गया भगवान बिरसा जयन्ति



बलियापुर - दोलाबड़ पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खेड़वाड़ी में भगवान बिरसा मुंडा जयन्ति धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिलीप गोप ने सबों को भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर चलने की अपील किया। मौके पर प्रधान शिक्षक दिलीप गोप, सीता राम महतो, रोहित गोप, आनन्द मंडल, राकेश गोप, बालिका गोप, तारा गोप, सुशील गोप आदि मौजूद थे।

87
15734 views