मानवता पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मनाया गया चिल्ड्रन डे
शर्मा : फिरोजपुर शहर के नामी स्कूल मानवता पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मनाया गया चिल्ड्रन डे। इस मौके पर बच्चो ने कविताए औऱ अपने अपने अनुभव सुनाए। इस अवसर पर स्कूल प्रिन्सिपल सपना धवन ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया औऱ नैतिक शिक्षा दी।