logo

दि इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला में बाल दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

देहरादून जिला स्थित दि इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला मे बालदिवस के मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरू-शिष्य परंपरा को बरकरार रखते हुए इस खास दिन पर प्रात: एक विशेष असेंबली का आयोजन किया गया। इसके बाद छात्रों के मनोरंजन एवं इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए संध्या के समय शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने बाल दिवस के कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुति से छात्रों को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षिका संगीता चटर्जी, अतुल कृष्ण कबिराज एवं पुष्कर सिंह द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद शिक्षिका श्रीमति मौसमी कबिराज ने अपने ग्रुप के साथ संबलपुरी गाने पर नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। वहीं कामोद सांगवान ने भी हरियाणवी गाने पर ग्रुप नृत्य पेश किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी अपनी गीत प्रस्तुति से कार्यक्रम मे चार चांद लगाया। वहीं शिक्षिका शंकुतला जुगरान ने अपनी टीम के साथ एक कव्वाली प्रस्तुत की,जिसमें संदेश दिखाया गया था कि शिक्षकों के सामने छात्रों को लेकर कैसी-कैसी मुश्किले आती है, कैसी विडंबनाये आती है और वो कैसे इनका सामना करते हैं और छात्रों को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के दौरान पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नवीन बडोला एवं अनुराधा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के साथ कई खेल प्रतियोगितायें भी की। इस दौरान शिक्षकों और विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम को काफी इंजॉय भी किया।

13
1634 views