स्वामी दयानंद सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन
विद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप मे निर्देशक व संचालिका कमलेश शर्मा व अर्चना शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित व फ़ीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया ।छात्र छात्राओं ने अपने अपने स्टाल को आकर्षक तरीक़े से सजाया तथा इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई मनोरंजक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट खाद्य सामग्री की स्टाल भी लगायी गई ।स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह से विद्यालय प्रांगण में अपनी अपनी दुकानें सजा कर मेले में हिस्सा लिया । बच्चों ने पूरे अनुशासित ढंग से व अपने सामर्थ्य के अनुसार सजावट करके दुकानों पर बिक्री की । स्टॉल में चनाजोर , डोनट ,ब्रेडपकोड़ा,आलूबड़े,इडली,खमण ,ढोकले, पानी पुरी ,कचोरी-समोसे,भेल पुरी, फिंगर,नारियल मिठाई, चाउमीन, दही बड़े आदि की स्टॉल लगाई।मेले में बच्चों ने जमकर खरीद दारी की । अध्यापकों ने बताया कि बच्चों के अंदर लेन देन व मुद्रा विनिमय का अभ्यास तो होता ही है साथ ही वर्षभर में बच्चों की रूचि के अनुसार जो कार्यक्रम होते हैं उनमें एक रुचिकर कार्यक्रम भी हो जाता है। मेले में स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाओं ने व अभिभावकों ने भी उत्साह से भाग लेकर बच्चों का हौसला बढ़ाया । समस्त अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।