logo

पुलिस पिकेट के पास जाम ... जिम्मेदार कौन..?

भरौली (बलिया): नरही थाना अन्तर्गत भरौली - बक्सर सीमा पर फिर से जाम लगने लगा है। वाहनों के गलत रुट से आवाजाही करना भी इसका एक मुख्य कारण है। सोचने वाली बात तो ये है कि पुलिस पिकेट के पास से भी गलत रुट से वाहन चल रहे हैं। कोई रोकने वाला नहीं है। 15 नवम्बर की रात 11:30 बजे भरौली गोलम्बर पर ट्रकों ने गलत रूट से बक्सर की तरफ जाने के चक्कर में ऐसा जाम लगाया की कोई 2 व्हीलर 4 व्हीलर को बक्सर से बलिया के तरफ जाने का जगह नहीं छोड़ा। दूर - दूर तक नजर दौड़ने के बाद भी एक भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया। जबकि उत्तर प्रदेश - बिहार का सीमा होने के कारण इस पिकेट पे हमेशा 8-10 पुलिसकर्मीयों को होना चाहिए। जैसा कि पहले रहा करते थे। ट्रक वालों से पूछने पर कि क्यों गलत रुट में अपनी गाड़ी घुसा दिए। जवाब में एक ट्रक ड्राईवर ने बताया कि सही रूट में एक ट्रक ख़राब है। एक ट्रक ख़राब होने से घंटों जाम में लोग फंसे रहें तो पुलिस प्रशासन कब काम आएगी। क्या प्रशाशन उस खराब ट्रक को कोई साधन मांगा कर सड़क के किनारे नहीं करवा सकती। क्या बलिया पुलिस के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है? लेकिन पुलिस तो वहां थी ही नहीं। आखिर पुलिस पिकेट पर क्यों नहीं थी पुलिस? क्या यहां यातायात पुलिस की ड्यूटी नहीं होनी चाहिए? बलिया पुलिस अधीक्षक महोदय और जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लें और जनता की मदद करें। क्योंकि ये जाम आए दिन लगता रहता है।

15
2587 views