logo

*भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर रावण के खिलाफ इंस्टाग्राम पर गलत वीडियो बनाकर किया वायरल।

दौसा जिले की सिकराय तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरूंडला के निवासी प्रदीप सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसे लेकर भगवानसहाय चन्द्रवाल ने बताया कि प्रदीपसिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भारत के संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र शब्दों का उपयोग कर अपमानित किया है। इसके साथ ही, आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के प्रति जातिसूचक अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया है। आजाद समाज पार्टी के मीडिया प्रचारक हरकेश मीरवाल के खिलाफ भी जातिगत टिप्पणियों और गाली-गलौच की गई है।

*आरोपी के खिलाफ दर्ज शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई*

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 09 नवंबर 2024 को थाना सिकंदरा, तहसील सिकराय में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। बावजूद इसके, 14 नवंबर 2024 तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते आरोपी प्रदीप सिंह चौहान अभी भी निडर होकर खुलेआम घूम रहा है।

*कार्यकताओ ने कार्रवाई नही होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी*

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सूचित किया है कि यदि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस आंदोलन के दौरान किसी भी कार्यकर्ता को कोई हानि होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

*कार्यकताओ की प्रशासन से अपील*

कार्यकर्ताओ की शासन-प्रशासन से अपील है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रदीपसिंह चौहान के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई करें। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व के सम्मान की रक्षा और जातिगत भेदभाव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

7
23 views