दिनांक 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार को फेसबुक पर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
यह फेसबुक समूह की प्रतियोगिता है केवल फेसबुक समूह में ही मान्य होगी ।व्हाट्सएप समूह में इस प्रतियोगिता के सम्बंध में वार्तालाप ना करें।
साहित्यिक मित्र मंडल, जबलपुर फेसबुक पेज ग्रुप की इस सप्ताह भर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
नोट :- रचनाकार को स्वयं फेसबुक ग्रुप या पेज में रचना पोस्ट करनी होगी तभी मान्य होगी।
इस प्रतियोगिता में सिर्फ अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता वाले सदस्य ही भाग ले सकेंगे।
रचना में नाम के नीचे अन्तर्राष्ट्रीय सदस्यता क्रमांक लिखिए तभी रचना मान्य होगी
प्रतियोगिता का विषय [ गुरु की महिमा ] है।
आपको अपनी रचनाएँ सिर्फ और सिर्फ फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में ही पोस्ट करनी हैं।
दिनाँक 15/11/ 2024 दिन शुक्रवार
समय-- सुबह 08:00बजे से शाम 06:00बजे तक ।
विषय - [ गुरु की महिमा ]
विधा कविता
नोट:- जो रचना फेसबुक समूह में पोस्ट होगी, वही मान्य होगी।
1. ध्यान दें कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको फेसबुक ग्रुप में रचना पोस्ट करनी है।👇
अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर मध्यप्रदेश का फेसबुक ग्रुप का लिंक ।
कृपया इस लिंक को लाइक, फ़ॉलो करें । इस समूह में हर शुक्रवार को प्रतियोगिता होती है।इसी ग्रुप में रचना पोस्ट करनी होती है ।
1- आपको अपनी रचनाएं स्वयं और सिर्फ फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में ही इस पोस्ट के कमेंट मे लिखकर डालनी होगी तभी पोस्ट मान्य होगी । किसी भी प्रकार का वाद विवाद स्वीकार्य नहीं होगा।
2- पटल के जिन सदस्यों का फेसबुक पर अकाउंट नहीं है, वह फेसबुक पर अपना अकाउंट बना लें ताकि आप प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सके ।
3-फेसबुक प्रतियोगिता का जो समय निर्धारित होगा उसी समय भेजी गयी रचनाएँ मान्य होगी।उसके बाद भेजी गई रचना प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी ।
4- फेसबुक पर ही आपके सम्मान पत्र डाले जाएँगे।वहाँ से आपको स्वयं अपने सम्मान पत्र डाउनलोड करने होंगे , आपको व्यक्तिगत प्रमाण पत्र नहीं दिए जाएँगे ।
5 सभी प्रतिभागियों को ही सम्मान पत्र दिए जाएँगे ।
6- 'विषय' और 'शीर्षक' दो अलग -अलग चीजें होती हैं कभी- कभी विषय ही शीर्षक हो सकता है ।लेकिन ये रचनाकार का अधिकार है कि शीर्षक क्या दे।
अगर प्राप्त रचनाओं में शीर्षक के आगे कुछ नहीं लिखा होगा तो हम उसे बिना शीर्षक की रचनाएँ मानेंगे और समीक्षक उसको नकारात्मक रूप में लेंगे। अतः शीर्षक जरूर लिखें।
7-बहुत सी रचनाएँ टाइपिंग में व शब्दों की गलतियों की वजह से चयनित नहीं हो पाएँगी। प्रतियोगिता में गलतियों के साथ रचनाएँ भेजना सही नहीं रहता। अतः आप इसका जरूर ध्यान रखें।
8-हमारे पदाधिकारी किसी भी रचनाकार की रचना फेसबुक में पोस्ट नहीं करेंगे ।आपको स्वयं रचना पोस्ट करनी होगी।
9 -फेसबुक के सम्बंध मे व्हाटसप्प समूह में किसी भी प्रकार की वार्तालाप स्वीकार नहीं है।
तो आइए उठाइए अपनी कलम और लिख डालिए ✍️
निवेदक
सुरेश बन्छोर
आयोजक/वरिष्ठ संरक्षक