थाना खतौली पुलिस की सराहनीय कार्यवाही: इनामी वारंटी इरफान की गिरफ्तारी
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राम आशीष यादव, और प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने 14 नवंबर 2024 को 10 हजार रुपये के इनामी वारण्टी इरफान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त, इरफान पुत्र हमीद उर्फ हामिद, निवासी मौहल्ला इस्लामनगर, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (नॉन-बेलेबल वारंट) मु.अ.सं. 411/24 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम के तहत जारी किया गया था। माननीय एसीजेएम कोर्ट न. प्रथम द्वारा आगामी 11 दिसंबर 2024 की नियत तिथि के लिए उक्त वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस टीम ने अभियुक्त इरफान को नहर पटरी स्थित रेल के लोहे के पुल के पास से हिरासत में लिया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियत समय पर प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही से अपराधियों में खौफ का माहौल बना है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कानून का पालन कड़ाई से हो।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उपनिरीक्षक श्री अमित चौधरी
उपनिरीक्षक श्री विनय शर्मा
कांस्टेबल 1610 सूरज कुमार
यह सफल अभियान प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में संचालित किया गया।