logo

बाल दिवस पर एसजेएस मे खेलकूद का भव्य आयोजन


महराजगंज रायबरेली। एसजेएस महराजगंज में नर्सरी से कक्षा 2 तक बाल विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक खेलकूद का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही प्रतिभागी बनाकर नन्हे मुन्नों के माता-पिता को भी प्रतिभागी बनाकर उनकी मधुर बाल स्मृतियों को ताजा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र बहादुर सिंह शशि सिंह ने प्रथम वंदनीय भगवान गणेश जी को माल्यार्पण करके किया ।विद्यालय की सह प्रबंधिका डॉक्टर अनुश्री सिंह ने सर्वप्रथम स्वागत - संभाषण किया व विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह के साथ कंदील उठाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। सभी कक्षाओं के बाल विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की दौड़ स्पर्धाएं आयोजित की गई जबकि उनके माता-पिता के लिए भी अपना बचपन ताजा करने की स्पर्धाएं आयोजित की गई इन स्पर्धाओं से बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी प्रसन्नचित्त नजर आए। सभी स्पर्धाओं के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए वही उनके प्रतिभागी माता-पिता को भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।अंत में विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह ने अपने समापन उद्बोधन के जरिए सभी का हौसला आफजाई किया विद्यालय के प्रधानाचार्या मृदुला श्रीवास्तव ने भव्य आयोजन की सफलता का श्रेय सहकर्मियों को दिया।

62
4184 views