logo

*हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह द्वारा बाल महोत्सव का कार्यक्रम अयोजित किया गया*

रिपोर्टर नितिन वर्मा/नूंह

चाचा नेहरू को बच्चो ने किया याद।

नूंह। विद्या भारती एवं हिन्दू शिक्षा समिति से सम्बद्ध हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह मै 14/11/ 2024 बाल दिवस के मौक़े पर विद्यालय में बाल मेले व खेलों का आयोजन किया गया।बाल मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध, समिति सदस्यों, प्रधानाचार्य व अध्यापको के द्वारा रिब्बन काट कर किया गया।
बच्चो में मेले को लेकर खूब उत्साह दिखा। मेले में कुछ बच्चों ने अलग अलग स्टॉल लगाकर तथा कुछ बच्चो ने खेलों मे अपनी प्रतिभा दिखाई।जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और शहर के लोग मेला देखने पहुँचे। मेले के माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया स्कूल में लगाए गए। स्टॉल में अभिभावकों व शिक्षकों ने भी ख़रीदारी की । इस कार्यक्रम में लगभग 600 बच्चों व उनके अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज कराई बच्चों ने विभिन्न स्टॉल पर खाने पीने एवं फन स्टॉल पर ख़ूब आनंद लिया।
इस मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र ने बताया की 14 नवंबर को हम पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाते हैं. चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति गहरा स्नेह और शिक्षा के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक प्रमोद गोयल ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण गर्ग , प्रांत शैक्षिक प्रमुख शेषपाल के साथ अधिवक्ता लाजपत बाल मेले में उपस्थित रहे। बाल मेले के उपलक्ष्य में अपने विद्यालय के कोषाध्यक्ष के द्वारा प्रत्येक स्टॉल को 100 रुपये ईनाम स्वरूप भेंट किए गए। बच्चो ने भी चाचा नेहरू को याद किया। बाल मेले को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने,शैक्षिक प्रमुख प्रकाश डागर ने व सभी आचार्यों ने अपना योगदान दिया।

7
313 views