विधायक से टकराव के बीच लंबी छुट्टी पर गईं बद्दी की SP इल्मा अफरोज़, रातोंरात खाली किया घर
हिमाचल प्रदेश में बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज वह इसी सिलसिले में शिमला पहुंचीं थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात सरकार के नेताओं और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से हुई. इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस अधीक्षक रात को ही वापस बद्दी पहुंचीं और देर रात ही आवास से सारा सामान समेट लिया. इल्मा अफरोज शिमला के बजाय बद्दी में दिखीं तो यह बात पूरे शहर में फैल गई.विधायक के परिवार का किया था चालानइल्मा के एसपी रहते बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में विधायक के परिवार के लोगों के वाहनों का चालान भी किया था. सीपीएस ने विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान एसपी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया था. विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान दून के विधायक और सीपीएस राम कुमार ने विशेष अधिकार हनन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी थी.