तरारी विधान सभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
तरारी प्रखंड विधान सभा उपचुनाव का मतदान कल 13 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लगभग सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतदान की गणना 23 नवंबर को होगा। तरारी प्रखंड के विभिन्न गांवों में शांतिपूर्ण मतदान कराने में प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया। बिहटा के पास धरमपुर गांव में दो पक्षों मारपीट की घटना हुई जिसे पुलिस ने तुरंत शांत कराया। बाकी सभी जगहों से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली।
ज्ञात हो कि तरारी प्रखंड में विधान सभा का उपचुनाव होना था। आरा लोकसभा सांसद सुदामा प्रसाद के जीत के बाद तरारी विधान सभा सीट खाली पड़ा था। बिहार में अन्य चार सीटों पर भी उपचुनाव संपन्न हुआ। तरारी विधान सभा सीट पर सबका ध्यान है क्योंकि बीजेपी ने इस बार सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत को टिकट दिया है। माले का गढ़ माने जाने वाले तरारी प्रखंड में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है। प्रशान्त किशोर की पार्टी जन सुराज के आने से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद थी। हालंकि सबकी किस्मत अब मतपेटियों में कैद हो चुका है। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम में तरारी के भाग्य का फैसले का सबको इंतजार रहेगा।