logo

रुदौली-अयोध्या

भतीजे की पत्नी से अवैध संबंध की वजह से हुई रामसुरेश की हत्या |

पुलिस ने घटना का किया पर्दाफाश

पति-पत्नी को भेजा जेल, साथी फरार
(एसएनबी) ।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरौरा से छह दिन से लापता रामसुरेश की हत्या बहु से जोर जबरदस्ती कर अवैध संबंध कायम करने की वजह से की गई। हत्या के आरोप में पलिस ने भतीजे और बहू को जेल भेज दिया है। ग्राम हरौरा के रामसुरेश (45) गत छह नवंबर की रात ई-रिक्शा लेकर घर से निकला और उसके बाद लापता हो गया। अगले दिन शाम दोनों पैरों के दिव्यांग रामसुरेश का ई-रिक्शा हंसनानाऊ मोड़ के निकट पाया गया। उसके भाई गंगाराम ने रामसरेश के लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।

कोतवाल संजय मौर्य ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि रामसुरेश अपने भतीजे सुनील और बहू राधा के साथ रहता था। अविवाहित रामसुरेश ने 6 महीने पहले भतीजे की गैर मौजूदगी में बहू राधा से जबरदस्ती अवैध संबंध बना लिया। इसके बाद रामसुरेश भतीजे की गैरमौजूदगी में आयेदिन दुष्कर्म करता रहा जिससे आजिज होकर बहू ने इसकी जानकारी अपने पति सुनील को दी। सुनील ने पत्नी राधा और रिश्तेदार कलदीप के साथ मिलकर रामसुरेश को हटाने की योजना बनायी। योजना के मुताबिक छह नवंबर की रात नौ बजे राधा ने


पेट में तेज दर्द होने की बात बताई तो रामसुरेश डॉक्टर को दिखाने के लिए ई-रिक्शा पर बहू राधा को लेकर निकला। बीच रास्ते में शौच का बहाना कर राधा खेत में चली गयी। पीछे रामसरेश भी पहुंच कर जोर जबरदस्ती करने लगा तो पहले से योजना के मुताबिक छुपा कर लाई लोहे की रॉड से रामसरेश के सर पर वार कर दिया। रामप्रेश के गिरते ही पति सुनील और रिश्तेदार कलदीप पहुंच गये और लोहे की रॉड से मौके पर ही सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद रामप्रेश के ई-रिक्शा पर ही लाश को लेकर गांव के बाहर नाले के किनारे जलकंभी के नीचे लाश छपा दिया और रिक्शा को हँसनामाऊ मोड़ के किनारे खड़ा कर सभी लोग अपने घर चले आये। रामसुरेश की हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और रामप्रेश की लाश सुनौल और राधा की निशानदेही पर नाले में जलकंभी के नीचे से बरामद की गयी। तीसरे आरोपित कुलदीप की तलाश की जा रही है।

9
296 views