logo

कुशतला से हमीर ब्रिज तक एन एच 552 होगा फोरलेन। सवाई माधोपुर में सर्वे पूरा हुआ। टोंक शिवपुरी नेशनल हाईवे कुशतला से हमीर ब्रिज तक की चौड़ाई बढ़ाने के कारण सैकड़ों मकानों को भारी नुक्सान होगा जिससे मकान मालिक हुए परेशान।

मकान गिरने की खबर से ग्राम जीनापुर के ग्रामीणों में दहशत।
जीनापुर के लोगों को अपनी दुकान व घर टूटने के कारण बेघर होंने का अत्यधिक भय बना है।
खेरदा में भी रोड़ चौड़े होने के कारण रेलवे फ्लाईओवर को भी चौड़ा किया जाएगा जिससे भी खेरदा में लोगों को भय बना हुआ है कि उनके घर व दुकानों को काफी बड़ा नुकसान होगा इसलिए वहां के मौजूदा पार्षद ने आगे अपील की है।
मोजुदा पार्षद राम सिंह गुर्जर ने कहा है कि इस तरीके से आबादी के अंदर होकर कोई भी हाईवे या नेशनल हाईवे नहीं निकलता है इसके लिए वह आगे सरकार से भी बात करेंगे।

58
4553 views