logo

जिला कृषि पदाधिकारी के औचक निरीक्षण से उवर्रक विक्रेता में हड़कंप

नरपतगंज/अररिया
किसानों के द्वारा मिल रही शिकायत की जांच को लेकर कृषि पदाधिकारी औचक निरक्षण के लिए नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा पहुंचे जहां मौके पर किसान ने अपनी समस्या बताते हुए बोले कि उवर्रक विक्रेता द्वारा डीएपी रहते हुए बोला जाता की है डीएपी नही है कहीं मिलता भी है तो मूल्य से चार सौ से पाँच सौ रुपया अधिक लिया जाता है किसान की समस्या सुन जिला कृषि पदाधिकारी किसान बनकर किसान के साथ मोटरसाइकिल से निरक्षण में निकल पड़े जाँच के लिए सोनापुर लेकिन यहां के सभी उवर्रक विक्रेता को जिला कृषि पदाधिकारी की आने की सूचना पहले मिल गया था जिससे सभी उवर्रक दुकानदार दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गए बन्द दुकान देख भड़क गए जिला पदाधिकारी लेकिन किसानों को एक बात समझ मे नही आया कि उवर्रक विक्रेता को सपना तो नही आया था की आज जिला से पदाधिकारी जांच के लिए आएंगे ऐसे में लोगो का शक विभाग पे हिं जाता है कहीं विभाग के हिं कोई सदस्य की मिली भगत से हिं यह सब तो नही हो रहा है अब देखना है किसानों का समस्या का समाधान होता है या फिर उवर्रक विक्रेता की अपनी ही मन मानी चलेगी जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी बन्द उवर्रक दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी

54
14742 views