रावलामंडी: श्याम बाबा के दर्शनों के लिए पैदल यात्रियों के जत्ये ने 365 हेड स्थिति मंदिर में पहुंच धोक लगाई
रावलामंडी खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए रावला मंडी सहित आसपास के चक तथा गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु 365 हेड स्थित श्याम बाबा के मंदिर के लिए रवाना हुए। श्याम बाबा के लोकगीत की धुन पर नाचते श्रद्धालु रवाना हुए। करीब 15 किलोमीटर दूर 365 हेड के श्याम मंदिर में धोक लगाने जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि देवउठनी ग्यारस के मौके पर श्याम बाबा के दर्शन करना सौभाग्य की बात है। डीजे की धुन पर श्याम बाबा के भजन कीर्तन करते हुए मंदिर पहुंचे। श्याम भक्तों ने बताया कि प्रत्येक शुक्ल पक्ष की एकादशी को रावला मंडी से बड़ी संख्या में श्याम बाबा के दर्शन के लिए 365 हेड पैदल जाते हैं। घड़साना तथा रोजड़ी सहित अनूपगढ़ से श्याम बाबा के दर्शन करने जाने वाले पैदल यात्रियों के जत्थे रावलामंडी से ही होकर निकलते हैं। कस्बे में जगह-जगह श्याम भक्तों को विदाई देने के लिए श्रद्धालु खड़े होते हैं।