logo

ट्रेन से कटने पर किशोर की मौत!

#आजमगढ़_सरायमीर_थाना_क्षेत्र_के_संजरपुर_में_किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई किशोर की पहचान संजरपुर निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद रेहान के रूप में हुई है संजरपुर स्थित रेलवे फाटक के पास कान में इयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहा था इसी दौरान पीछे से आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस हार्न बजाते हुए आ रही थी ट्रेन आता देख साथियों और स्थानीय लोगों ने काफी आवाज लगाई लेकिन इयर फोन की वजह से उसको कुछ सुनाई नहीं दिया जबतक उसे आभास होता तबतक बहुत देर हो चुकी थी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरायमीर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि सरायमीर स्टेशन से फरीहा तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है जिस की वजह से मौजूदा रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जमीन साफ कर मिट्टी डाल कर समतलीकरण किया जा रहा है वहीं रेहान के साथियों ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन रेलवे ट्रेक के किनारे खाली जमीन पर टहलने आते थे लेकिन आज पता नहीं क्यों रेहान रेलवे ट्रैक के बीच दौड़ लगा रहा था इयर फोन लगे होने की वजह से उसे हमलोगों की आवाज सुनाई नहीं दी घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है

#fallowers

3
5560 views