logo

ललितपुर: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वांछित महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक ललितपुर, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पाली रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना नाराहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/24 अन्तर्गत धारा 420/467/468/471 भादवि में प्रकाश मे आयी वांछित अभियुक्ता पुष्पलता पुत्री पूरनचन्द्र उम्र करीब 33 वर्ष निवासी रेलवे हास्पिटल के पीछे मुहल्ला नेहरुनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को रेलवे हास्पिटल के पीछे मु0 नेहरुनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी द्वारा थाना नाराहट जनपद ललितपुर पर प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तगण द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रुपये ले लेना व फर्जी ज्वायनिंग लेटर देने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी। सूचना पर थाना नाराहट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आयी वांछित अभियुक्ता पुष्पलता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1-प्रमोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
2-उ0नि0 श्री गौरव कुमार थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
3-हे0कां0 प्रवेन्द्र सिंह थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
4-कां0 सुजीत पटेल थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
5-म0कां0 मनोरमा थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।

8
6457 views
1 comment  
  • Sundar Das

    पुरुषों के बराबर ऐसी महिलाओं को भी सजा होना चाहिए