logo

पूर्व क्रिकेटर का लड़का बना लड़की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ मौजूदा दौर के बेहतरीन कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने IPL में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोचिंग दी है. अब बांगड़ के बेटे आर्यन के खुलासे से इंटरनेट पर तहलका मच गया है. आर्यन ने हाल ही में हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है. सर्जरी के बाद क्रिकेटर ने अपना नाम आर्यन से बदलकर अनाया रख लिया. यानी आर्यन जो 10 महीने पहले तक लड़के थे, अब वो लड़की बन चुके हैं.

आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने 10 महीने के हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर को शेयर किया. आर्यन ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, 'छोटी उम्र से ही क्रिकेट हमेशा से मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है. बड़े होते हुए, मैंने अपने पिता को देश का प्रतिनिधित्व करते और कोचिंग करते हुए देखा.'

आर्यन कहते हैं, 'यह मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक था. क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा भविष्य बन गया. मैंने अपना पूरा जीवन अपने कौशल को निखारने में बिताया है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून, मेरा प्यार रहा है. लेकिन अब मैं एक दर्दनाक वास्तविकता का सामना कर रहा. हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के चलते मेरे शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आया. जिस खेल को मैंने प्यार किया, वह मुझसे दूर होता जा रहा है.'

बता दें कि आईसीसी के नियमानुसार ट्रांस एथलीटों को वूमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं है. यह निर्णय नवंबर 2023 में लिया गया था.

अनाया में तब्दील हुए आर्यन फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं. वह वहां एक काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.

23
1288 views