logo

कापरेन के चमकते सितारे राम शर्मा को मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कादंबरी साहित्य सम्मान

बूंदी। उमंग संस्थान से जुड़े सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और शब्दों के माध्यम से समाज को संचेतना देने वाले लेखक, कवि एवं अभिनेता राम शर्मा 'कापरेन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील संस्था कादंबरी के द्वारा जबलपुर (मध्य प्रदेश) में आयोजित भव्य समारोह में 2024 के प्रतिष्ठित साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

संस्थान समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि जबलपुर के सेठ गोविंददास प्रेक्षागृह में हुए राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से आए साहित्यकारों से खचाखच भरें पांडाल में भव्य राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह मंच पर राम शर्मा कापरेन को नाटक विधा पर लिखित उनकी पुस्तक 'जलन से जलतरंग' हेतु अभिषेक गुप्ता स्मृति साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि तीन विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति डॉ. संतोष चौबे भोपाल सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और इक्कीस सौ रुपए भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से छोटीकाशी का नाम रोशन करने पर उमंग संस्थान संरक्षक डॉ. एस.एल.नागौरी, परामर्शक रेखा शर्मा, अध्यक्ष डॉ सविता लोरी, उपाध्यक्ष लोकेश जैन और आचार्य विनोद कुमार गौतम सहित सचिव कृष्णकांत राठौर, कुश जिंदल, राकेश माहेश्वरी ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

7
400 views