logo

बिजली विभाग ने नहीं हटाए सीमेंट के जर्जर पोल.....

बिजली विभाग की अक्रमण्यता....

बिजली विभाग ने नहीं हटाए सीमेंट के जर्जर पोल.....

किसी बड़ी दुर्घटना का न्योता दे रहे जर्जर पोल......

शहरी क्षेत्रों में लगे सीमेंट व अन्य बिजली पोल को बदलने का कार्य एमपीइबी द्वारा किया गया, लेकिन शहर में ही कई स्थानों पर सीमेंट के जर्जर बिजली पोल नजर आते हैं।

जुन्नारदेव:---शहरी क्षेत्रों में लगे सीमेंट व अन्य बिजली पोल को बदलने का कार्य एमपीइबी द्वारा किया गया, लेकिन शहर में ही कई स्थानों पर सीमेंट के जर्जर बिजली पोल नजर आते हैं। जो स्थानीय लोगों के साथ ही उस पर चढ़कर काम करने वाले बिजली कर्मियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इन स्थानों पर अभी भी सीमेंट के अनुपयोगी बिजली पोल नजर आते हैं, जिसमें से कई क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिन पर चढ़कर बिजली कर्मियों को काम करना पड़ता है। आज भी कई गलियों में सीमेंट के जर्जर पोल खड़े हैं, यह बिजली पोल धराशाई हो सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कई पोल तो इस स्थिति में हो गए हैं कि जो कभी भी गिर सकते हैं। इन बिजली पोल पर चढ़कर कार्य करने वाले कर्मी भी इस बिजली पोल पर चढ़ने से बचते हैं।

वहां के बिजली पोल एमसीबी के द्वारा लगाए थे। इस दौरान सीमेंट बिजली पोल ही चलन में थे, लेकिन कई दशक बीत जाने के बाद अब इन पोल को बदलने की जरूरत है। एमपीएसईबी में इन बिजली पोल को बदलने में देरी कर रहा है। एमपीएसईबी कि इस लापरवाही का आलम यह है कि वार्ड क्रमांक 8 सहित नगर की बाजार क्षेत्र में यह सीमेंट के पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उनकी कमजोर हालत को देखकर सहसा यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह कभी भी किसी के ऊपर भी गिर सकते हैं। विद्युतकर्मियों की बात करें तो उनका तो कहना यह रहता है कि विभाग इन पोल के गिरने का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही इन्हें बदला जाएगा। इसका तो मतलब साफ है कि विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही बिजली पोल बदलने की कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण स्थानीय वार्डवासी खासे नाराज है।

इनका कहना है

मेरे वार्ड क्रमांक 8 सहित नगर के बाजार क्षेत्र में नपा के साथ एमपीएसईबी के अनुबंध के आधार पर कई सीमेंट के पोल को बदल दिया गया है। लेकिन दुर्भाग्य दिवस इन सीमेंट के जर्जर पोल को अब तक नहीं हटाया जाना किसी भी दुर्घटना को अंदेशा दे रहा है।

प्रमोद बंदेवार,
पार्षद,
नगर पालिका परिषद,
जुन्नारदेव

मेरे द्वारा 3 वर्ष पूर्व ही अधिकारियों से निवेदन कर इन जर्जर पोल को हटाने का निवेदन किया गया लेकिन अब तक अधिकारी के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

गोलू प्रतीक सहारे
वार्ड क्रमांक 8 स्थानीय निवासी

1
321 views