logo

लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले

सूरतगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत करनपुर में बना सामुदायिक शौचालय इन दिनों शो पीस बनकर रह गया है। इसमें ताला बंद होने के कारण लोग खुले में शौच करने को विवश हैं। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि शौचालय की देखरेख करने वाली महिला कभी नहीं आती, इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शौचालय में लगे ताले को खुलवाने की मांग की है करनपुर ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराया गया उसके बावजूद शौचालय उपयोग में नहीं है। ग्रामीण बताते की जबसे शौचालय का निर्माण हो गया है उसके बाद दरवाजा कभी नहीं खुला है और हमेशा ताला बंद रहता है। भारत स्वच्छता मिशन अंतर्गत हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। इसमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बने हुए हैं। वही शौचालय की देखरेख करने के लिए समूह की महिलाओ को नियुक्त किया गया है। बकायदा उनको मानदेय भी दिया जाता है
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में बना सामुदायिक शौचालय ग्रामवासियों व राहगीरों के उपयोग के लिए ही बनाया गया है। सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे में लगे ताले को खुलवाया जाएगा। साथ ही लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

124
11829 views