जयपुर में संयुक्त सर्वे शोध हेतु दत्त विश्लेषण की कार्यशाला
बांसवाड़ा: राजस्थान में शिक्षा के
समावेशीकरण के संबंध में चुनौतियों का अध्ययन विषय पर संयुक्त स्तरीय शोध सर्वे हेतु डेटा विश्लेषण कार्यशाला का आयोजन जयपुर डाइट के तत्वाधान में सुबोध महिला शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज जयपुर में किया गया।कार्यशाला का आगाज मां वीणा वादिनी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रातः वंदन के किया गया। सर्वप्रथम डेटा संग्रह के विश्लेषण में एनोवा और टी टेस्ट लगाया गया। जिसके परिणाम अनुसार उपकरण अनुसार कथन सिद्ध किए । इसके उपरांत जयपुर,धौलपुर, करौली,बांसवाड़ा डाइट के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने जिलों से एकत्रित हार्ड कॉपी डाटा प्रस्तुत किया डेटा विश्लेषण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के समावेशीकरण की दिशा में सहभागी डाइट के जिले के विद्यालयों से प्राप्त डाटा का विश्लेषण किया। इसमें लीडर डाइट जयपुर से प्रभागाध्यक्ष डॉ मंजू सिंह, डॉ .ऋतु जैन , डॉ .वर्तिका गुलाटी , सीमा ठाकुरिया , बांसवाड़ा जिले से शमीम कुरैशी, कमलेश कुमार जैन,डॉ सुभाष जोशी , धौलपुर से जयसिंह सिकरवाल, नीरज मित्तल मोहर सिंह रोहिताश कुमार सैनी करौली से अखिलेश शर्मा, वर्षा भारद्वाज, विजय गुप्ता और लीडर डाइट जयपुर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिसके परिणाम अनुसार विभिन्न उपकरण अनुसार कथन सिद्ध किए । विश्लेषण में जिसमें संस्था प्रधान, शिक्षक , संबलन अधिकारी एवं के उपकरणों का विश्लेषण कर उनको मतों को संकलित कर विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति, उपस्थिति आदि पर विश्लेषण किया। इस विश्लेषण कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति के रूप में सुबोध कॉलेज के प्राचार्य डॉ .यदु शर्मा, डॉ.धीरेन्द्र राकावत, डॉ. अशोक कुमार बैरवा , डॉ .के बी रथ का संबलन प्राप्त हुआ।