शेरगढ़ विधानसभा की बेटी काजल सुथार बनी पायलट
शेरगढ जोधपुर, सुथार समाज के लिए गर्व ओर गौरव की बात है कि समाज की होनहार बेटी काजल सुथार पुत्री फताराम सुथार बरड़वा, तिबना शेरगढ़ का आज निजी कंपनी में पायलट बनने पर श्री विश्वकर्मा राजस्थानी सुथार समाज ट्रस्ट व पुणे के समस्त सुथार समाज बंधुओ की की ओर से हार्दिक बधाई एवं आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
जब पड़ेगी बेटियां तो बढ़ेगी बेटियां समाज को आप जैसी बेटियों पर हमेशा गर्व रहेगा ।