logo

पुलिस थाना तालेड़ा में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी मुलजिमों को नहीं किया गया गिरफ्तार पुजारी के साथ कभी भी हो सकती है घटना

ब्रेकिंग न्यूज़ थाना तालेड़ा जिला बूंदी राजस्थान से
मस्जिद नरगन शाह के खाते की कृषि भूमि खसरा नंबर 32 रकबा 1 बीघा 6 बिस्वा खसरा नंबर 33 रकबा 41 बीघा कुल रकबा 42 बीघा 6 बिस्वा वाक्य ग्राम भंवरिया कुआं थाना तालेड़ा तहसील बूंदी जिला बूंदी में स्थित है जिसका वाद संख्या 49/2022बा उनवान मस्जिद नरगन शाह जरिय पुजारी शहजाद मोहम्मद शाह बनाम निरंजन सिंह वगैरा न्यायालय सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रैक बूंदी के निर्णय दिनांक 04/ 01/ 2024 की पालना में तहसीलदार महोदय बूंदी के द्वारा 11/ 11/ 2024 को भंवरिया कुआं मौके पर जाकर बूंदी प्रशासन व मय पुलिस जाप्ता थाना तालेड़ा के साथ मौके पर जाकर उपरोक्त कृषि भूमि का ट्रैक्टरों के द्वारा हकाई करवा कर कबजा पुजारी शहजाद मोहम्मद शाह को उपस्थित लोगों के सामने साइन करवा कर समलाया गया कब्जा समलाने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर से रवाना होते ही उपरोक्त कृषि भूमि पर पुजारी व पुजारी के साथ ट्रैक्टर वह ट्रैक्टर ड्राइवरोवह साथ में गांव के लोग पुजारी से आजाद मोहम्मद शाह के साथ अपने खेत पर हकाई कर रहे थे इसी दौरान मुल्जिमो मनजीत सिंह जॉन डीरे ट्रैक्टर लेकर आया एक महिंद्रा ट्रैक्टर जिसको गुरुपाल सिंह चला रहा स्वराज ट्रैक्टर को दिलबाग सिंह चला रहा था निरंजन सिंह, कश्मीर सिंह, जोगिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, पिता दर्शन सिंह रणजीत सिंह पिता निरंजन सिंह, सतपाल सिंह पिता जोगिंदर सिंह अन्य 10 से 15 लोग मैं मय हथियारों के साथ आए खेत पर जानलेवा हमला करते हुए गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टरों के साथ तोड़फोड़ की गई साथ में ड्राइवरों के वरची तलवारे कुल्हाड़ी धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया घायलों में अमरजीत बेरवा, किशन बिहारी बेरवा, हकीम और पुजारी शहजाद मोहम्मद शाह सभी आदमी अपनी जान बचाकर भाग कर नहर पर आए और नहर पर आकर पुजारी शहजाद मोहम्मद शाह ने थाना तालेड़ा एसएचओ 3:15 पर फोन करके घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को अवगत कराया और मदद मांगी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची इसी दौरान पुजारी के साथ गए ट्रैक्टर में से एक ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल को खेत पर छोड़कर भाग कर आना पड़ा जिसको पुलिस जाकर लेकर आई पुजारी व सभी लोग पुलिस थाना तालेड़ा पहुंचकर उपरोक्त मुलजिमों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और घायलों का पुलिस के द्वारा मेडिकल करवाया गया लेकिन पुलिस थाना तालेड़ा की उदासीनता रिपोर्ट दर्ज हुए 24 घंटे हो गए उसके बाद भी थाना तालेड़ा पुलिस ने मुलजिम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ट्रैक्टरों को जप्त नही किया गया है पुलिस प्रशासन के द्वारा अगर कार्रवाई नहीं की गई और गिरफ्तारी नहीं की गई तो राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ आईजी कोटा के समक्ष पुजारी के साथ धरने पर बैठेगा

476
23132 views