किसान समाचार
“महाराष्ट्र के सोयाबीन और कपास के किसान भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण हताश और निराश हैं।
सोयाबीन की कीमतें 2021 में 10,000 रुपए तक थीं लेकिन अब किसान MSP से भी कम दाम में बेचने को मजबूर हैं। सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,892 रुपए है लेकिन किसानों को 4,200 रुपए के आसपास बेचना पड़ रहा है। कई किसानों को तो और भी कम क़ीमत मिल रही है। अच्छी उपज के बावजूद सही दाम नहीं मिलने से सोयाबीन के किसान बेहद परेशान हैं।
महाविकास आघाड़ी किसानों की तकलीफ़ को समझती है। हम सरकार बनाते ही सही दाम देने के लिए रास्ता निकालेंगे।
आज किसानों के साथ जूम के माध्यम से बातचीत के दौरान मैंने यह भी दोहराया कि उन्हें राहत देने के लिए हमने ‘कृषि समृद्धि’ के तहत 3 लाख रुपए तक का क़र्ज़ माफ़ करने की गारंटी दी है। साथ ही ‘महालक्ष्मी’ के तहत परिवार की महिलाओं के खातों में 3000 रुपए प्रति माह मिलने से भी उन्हें काफ़ी राहत मिलेगी।“