logo

यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित होगा प्रशिक्षण :-

लखनऊ। प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों की 1.25 लाख छात्राओं को वित्तीय साक्षर करेगी। यह जागरूकता कार्यक्रम 31 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। इसके माध्यम से छात्राओं को वित्तीय ज्ञान और प्रबंधन कौशल से सशक्त बनाया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और आर्थिक रूप से जागरूक भी हो। मिशन शक्ति के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की 80 हजार, पीएम श्री योजना के विद्यालयों की 35 हजार और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 10 हजार छात्राओं को वित्तीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित होने वाले इस अभियान में छात्राओं को बचत, बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, बीमा और अन्य वित्तीय विषयों की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले 28 अक्तूबर को यूनिसेफ की ओर से 2200 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है।
30 नवंबर तक 3000 नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण भी पूरा करने की योजना है, जो छात्राओं को विद्यालयों में वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण देंगे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

0
1501 views